टेस्ट मैच में 45 रन पर सिमटा इंग्लैंड, डेब्यू कर रहे 2 गेंदबाजों ने लिए सभी 10 विकेट, फिर भी जीत गए अंग्रेज
एक टीम केवल 45 रन पर सिमट जाती है. एक समय तो स्कोर आठ विकेट पर 29 रन था. लेकिन फिर एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर लेता है और टीम को 45 तक पहुंचा देता है टेस्ट क्रिकेट इतिहास का 25वां मुकाबला. एक टीम केवल 45 रन पर सिमट जाती है. एक समय तो स्कोर आठ विकेट पर 29 रन था. लेकिन फिर एक बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर लेता है और टीम को 45 तक पहुंचा देता है. 45 रन पर समेटने का काम केवल दो गेंदबाज मिलकर कर देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों के दोनों का यह पहला ही टेस्ट मैच था. इस टेस्ट मैच का अनोखापन अभी तो शुरू ही होता है. पूरे मैच की चारों पारियों में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाता है. आखिर में जो टीम 45 रन पर सिमटी थी वही 14 रन से टेस्ट मैच जीत जाती है. यह मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. साल था 1887. और यह इंग्लैंड की टीम थी जो 45 रन पर सिमटी थी. यह उसके टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे छोटा स्कोर है. जो आज भी बरकरार है. कैसी रही इस टेस्ट की कहानी? आर्थर स्रूजबरी की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई. सीरीज के तहत दो टेस्ट खेले जाने थे. पहला मुकाब...